मृत्यु से मिल कर वापस आना
फिर देखना
कि खाना खाकर
मरने आए थे।
अभी तो,
हाईवे के चारों ओर से लेकर शहर, गांव, जंगल, खलिहान, खेत
सब जगह ढूंढ रहा हूं
कोई दो सौ साल पुराना पेड़ नहीं दिख रहा
वैसे पेड़ की उम्र हजारों सालों तक हो सकती थी
कुछ सालों ने,, लाखों सालों को खत्म कर दिया...
गाय के साथ जंगलों में बांसुरी का संगीत...
कुओं और ऋतु आने का उल्लास
हजारों सालों से लड़ाइयां
संस्कृति, सभ्यताओं की।।।
अभी त्यौहार हैं
बकरे के खून से सना
रावण लकड़ी में जल रहा
नदी-नाली में खूबसूरत साबुन की खुशबू सड़ रही
गाजा यूक्रेन सीरिया में बेलगाम जनसंख्या के राक्षस
शायद
यहां खाना खाकर मरने आते हैं
बच्चों औरतों की लाशों को दिखा कर
रोते और चिल्लाते हैं।
क्या ये भी है,
चींटी का भी परिवार होता है
मछली की भी औलाद होती है
बरगद भी बच्चे पैदा करता है
और तुलसी भी खुशियों में किलकाती है।।।।
जिंदगी को जानने के लिए
एक बार मौत से मिलना चाहिए
खाना खाकर मरने से पहले।।।।
बच्चे पैदा करना..
फिर इनको लड़ने मरने के लिए
धरती को परती बना देना
विकास
कुछ सालों का
कुछ सालों तक
फिर अंधी मौत का करुण क्रंदन
एक बार मौत से मुलाकात कर लेना।
मरने से पहले।।।।।।
प्यासा गला लिए
परमाणु विस्फोट
या यूं कहूं
प्लेटलेट वापस आ गई हैं
उस वक्त पैसा था
पर आंखें ड्रिप्स को देख रही थीं
😌🙏🏻हरि ॐ🙏🏻😌